Report By : ICN Network
राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा स्थित कोहाट एंक्लेव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग दंपती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 72 वर्षीय मोहिंदर सिंह और उनकी 70 वर्षीय पत्नी दिलजीत कौर के रूप में हुई है।
यह दंपती अपने एक सहायक के साथ घर में रह रहा था। मंगलवार सुबह जब मृतक का बेटा और भतीजा वहां पहुंचे, तो दोनों के शव घर के अंदर पड़े मिले। घटना के बाद से सहायक लापता है, जिससे संदेह गहराता जा रहा है।
घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वारदात लूट के इरादे से की गई। पुलिस ने मौके पर जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शवों की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या करीब दो दिन पहले हुई थी। आरोपी सहायक सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे में एक बैग लेकर जाते हुए नजर आया है। पुलिस उसकी पहचान कर उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।