• Thu. Jan 29th, 2026

Delhi: CM केजरीवाल को ED करेंगी गिरफ्तार, AAP मुख्यालय पहुंचे कार्यकर्ता

ByIcndesk

Jan 4, 2024
Report By : ICN Network (Delhi)

आज दिल्ली की राजनीति में भूचाल आने वाला है क्योंकि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आज यानी 4 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED गिरफ्तार कर सकती है। हैरानी की बात ये है कि ये दावा खुद आम आदमी पार्टी ने किया है। वहीं दूसरी तरफ सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए गुरुवार सुबह से ही AAP मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का जुटने शुरू हो गया है।

आपको बता दें कि शराब घोटाले में ED केजरीवाल को तीन समन भेज चुकी है, लेकिन अभी तक दिल्ली के सीएम ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। हालांकि, तीनों बार केजरीवाल ने ईडी को लिखित जवाब भेजा है और जांच में सहयोग करने की बात कही है।

AAP नेताओं ने किया ये दावा
CM केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर AAP नेताओं ने दावा किया है कि ईडी आज अरविंद केजरीवाल के आवास पर रेड मार सकती है। उनकी गिरफ्तारी भी कर सकती है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल के घर आज ईडी की छापेमारी होगी। जिसके बाद उन्हें अरेस्ट किया जाएगा।

By Icndesk