• Wed. Apr 23rd, 2025

दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने पहलगाम हमले के विरोध में काली पट्टी बांधने का निर्णय लिया

Report By : ICN Network

दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन (DHCBA) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। एसोसिएशन ने अपने सभी सदस्यों से अदालत में पेशी के दौरान काली पट्टी पहनने की अपील की है, ताकि इस कायरतापूर्ण हमले के प्रति विरोध और शोक व्यक्त किया जा सके।

वरिष्ठ अधिवक्ता सचिन पुरी ने कहा कि यह हमला निर्दोष पर्यटकों पर किया गया है, जो मानवता के खिलाफ है। उन्होंने इसे कायरतापूर्ण कार्य बताते हुए एसोसिएशन की ओर से इसकी कड़ी निंदा की।

इसके अतिरिक्त, आज आईपीएल मैचों में भी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर इस हमले के प्रति शोक व्यक्त करेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमले में मारे गए 26 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सऊदी अरब दौरा छोटा कर भारत लौटने का निर्णय लिया और कानपुर दौरा भी रद्द कर दिया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *