दिल्ली हाईकोर्ट में बम की सूचना से हड़कंप मचा।
Delhi High Court Bomb Threat: दिल्ली हाई कोर्ट में बम की धमकी भरे ई-मेल ने हड़कंप मचा दिया। इस चौंकाने वाली खबर के बाद सभी न्यायिक बेंच ने तत्काल सुनवाई स्थगित कर दी और कोर्ट परिसर में सन्नाटा पसर गया। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई शुरू करते हुए मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद हाई कोर्ट की पुरानी इमारत में कार्यरत कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकलने के निर्देश दिए गए। इस अचानक घटनाक्रम से पूरे परिसर में तनाव का माहौल है। फिलहाल, कोर्ट की कार्यवाही को दोपहर 2:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।