• Sat. Jan 17th, 2026

दिल्ली एयरपोर्ट पर तस्करी का बड़ा खुलासा, 3 विदेशी नागरिकों से ₹2.89 करोड़ का सोना बरामद

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कस्टम्स विभाग ने सोने की तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान म्यांमार के तीन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से भारी मात्रा में सोना जब्त किया गया।

जानकारी के अनुसार, 14 जनवरी 2026 को कस्टम्स प्रिवेंटिव टीम ने यांगून से दिल्ली आई फ्लाइट 8M-620 के यात्रियों पर नजर रखी। तीनों आरोपी टर्मिनल-3 के इंटरनेशनल अराइवल हॉल में ग्रीन चैनल से निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी अधिकारियों को शक हुआ और उन्हें रोक लिया गया।

तलाशी और बैगेज जांच के दौरान उनके पास से 13 गोल्ड बार बरामद किए गए। जब्त सोने का कुल वजन 2158 ग्राम बताया गया है, जिसकी अनुमानित टैरिफ वैल्यू करीब ₹2.89 करोड़ आंकी गई है।

कस्टम्स विभाग ने कस्टम्स एक्ट, 1962 की धारा 110 के तहत सोना जब्त किया है, जबकि तीनों आरोपियों को धारा 104 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *