Report By : ICN Network
स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली पुलिस ने राजधानी के 100 से अधिक प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा संबंधी गंभीर खामियां पाई हैं। इसके तहत पुलिस की स्पेशल सेल की टीमों ने पूरे शहर में एक व्यापक पांच दिवसीय जांच अभियान चलाया, जिसमें संवेदनशील इलाकों, होटलों, रेलवे और बस स्टेशनों, मॉल, मेट्रो स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।
जांच के दौरान उत्तर‑पूर्वी दिल्ली में 16 स्थानों, पूर्वी दिल्ली में 13, शाहदरा और उत्तरी दिल्ली में 12‑12, मध्य दिल्ली में 11, दक्षिण‑पूर्वी दिल्ली में 10, दक्षिणी दिल्ली में 9, मेट्रो परिसरों में 8, रोहिणी में 7 और द्वारका में 6 स्थानों पर सुरक्षा में लापरवाही दर्ज की गई।
टीमों द्वारा की गई जांच में पाया गया कि कई स्थानों पर डोर-फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) या तो बंद थे, खराब थे या बिजली के अभाव में काम नहीं कर रहे थे। इसके अलावा कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे ठीक से लगाए नहीं गए थे और कई जगहों पर रात में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं थी।
सुरक्षा निरीक्षण की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी गई है और त्वरित सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। सभी डीसीपी को आदेश दिया गया है कि वे अपने जिलों में सुरक्षा को मजबूत और फूलप्रूफ बनाएं। साथ ही एसीपी और एसएचओ को नियमित बैठकों के माध्यम से निगरानी बढ़ाने और सभी संवेदनशील क्षेत्रों का दोबारा निरीक्षण कर अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।