Report By: ICN Network
दिल्ली पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए शाहबाद डेरी थाने के इंस्पेक्टर सहित कुल 28 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कदम तब उठाया गया जब पुलिस आयुक्त (CP) अचानक इस्कॉन मंदिर पहुंचे और वहाँ भीड़ प्रबंधन व व्यवस्था की कमी पाई गई।
मंदिर परिसर में अव्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों की लापरवाही देखकर वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लिया। यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था और वीआईपी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की गंभीरता को दर्शाती है।
दरअसल, रोहिणी सेक्टर-37 में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली और हेलीपैड व्यवस्था को लेकर CP जायजा लेने निकले थे। कार्यक्रम स्थल के बाद उनका हेलीपैड का निरीक्षण करने का कार्यक्रम था, लेकिन वे पहले इस्कॉन मंदिर पहुँच गए। उस समय कई पुलिसकर्मी ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए।
अधिकारियों का कहना है कि रैली और सुरक्षा इंतजामों को देखते हुए लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसी वजह से यह सख्त कदम उठाया गया है।