Report By: ICN Network
दिल्ली नगर निगम (MCD) अपनी पार्किंग सेवाओं को डिजिटल करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। तय शुल्क से ज्यादा वसूली की शिकायतों को खत्म करने और पार्किंग प्रबंधन को सुगम बनाने के लिए निगम मोबाइल एप के माध्यम से भुगतान की सुविधा लाने की योजना बना रहा है।
इस प्रणाली में वाहन के पार्किंग स्थल में प्रवेश करते ही मोबाइल एप पर समय दर्ज हो जाएगा और निकासी के समय पार्किंग अवधि के अनुसार स्वतः भुगतान कट जाएगा। रोडसाइड पार्किंग के लिए स्लॉट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराने पर विचार हो रहा है, जिससे लोग पहले से पार्किंग की पुष्टि कर सकेंगे।
MCD के अनुसार, फिलहाल 430 से अधिक पार्किंग स्थलों में से 14 बहुमंजिला हैं, और इन सभी को धीरे-धीरे मोबाइल एप से जोड़ा जाएगा। जिन पार्किंग स्थलों पर प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग गेट हैं, वहां यह प्रणाली पहले लागू होगी।
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के साथ मिलकर ऐसा एप विकसित किया जाएगा, जिसमें घर बैठे चार घंटे पहले तक स्लॉट बुकिंग की सुविधा होगी। इससे बाजार या भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पार्किंग की अनिश्चितता खत्म होगी और सड़क किनारे अवैध वाहन खड़े होने की समस्या भी कम होगी, जिससे ट्रैफिक जाम में कमी आएगी।