• Thu. Sep 12th, 2024

Delhi : “Mere Samne Vali Khidki” टॉट स्टूडियो थिएटर ग्रुप ने दी दिल्ली को नये नाटक की दस्तक…

Entertainment : दिल्ली के पॉपुलर थिएटर ग्रुप TOT Studio एक बार फिर ला रहे हैं थिएटर लवर्स के लिये एक धमाकेदार रोमांचक थिएटर प्ले ” मेरे सामने वाली खिड़की , जिसका मंचन 20 अक्टूबर ,LTG ऑडिटोरियम में होगा। इस प्ले की अगर बात करें तो ये नाटक एक सामान्य परिवार और उनकी चुलबुली शरारती संस्कारी बेटी डिंपी मिश्रा की सिर्फ कहानी नहीं बल्कि असल में ये कहानी डिम्पी के सबसे अच्छे दोस्त के बारे में है , जो इसको छोड़कर सभी को पागल कर देती है।


इस प्ले के राइटर और डायरेक्टर गोपाल सत्यमित्र ने ऑडियंस को इस बार 90 के दशक पर आधारित पागलपन भरे सफर पर ले चलेंगे। चलिए देखते हैं 20 अक्टूबर को इस खास मंचन को और जानते हैं ऑडियंस की खिड़की से की ये लोगों को कितना पसंद आएगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *