• Sun. Oct 6th, 2024

Noida : गणेश वंदना के साथ हुआ नोएडा स्टेडियम में रामलीला मंचन का शुभारम्भ…

UP : रविवार से शुरू हुए नवरात्रि उत्सव के साथ, नॉएडा में हर बार की तरह रामलीला मंचन का आयोजन प्रारम्भ हो गया है, श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा की गई तैयारियों के साथ रामलीला महोत्सव 2023 का आरम्भ हुआ। आपको बाटडें नोएडा स्टेडियम में होने जा रहा रामलीला का मंचन दिनांक 15-10-2023 रविवार को शाम 7 बजे गणेश पूजा वंदना के साथ नारद मोह रावण जन्म की लीला के मंचन से हुआ ।

इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद डा. महेश शर्मा एवं विधायक पंकज सिंह ने किया। साथ ही अवसर पर उत्तरप्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती बिमला बाथम जी, समिति के चेयरमैन श्री टी एन गोविल जी,अध्यक्ष श्री टी एन चौरसिया जी, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील भारद्वाज जी,महासचिव संजय बाली जी,कोषाध्यक्ष अल्पेश गर्ग जी,विपिन मलहन जी,पीयूष द्वेदी जी,अतुल मित्तल जी, शुभकरण राणा जी, रमेश जी, एन के अग्रवाल जी,अनिल गुप्ता जी,मित्रा शर्मा जी ….

केशव गंगल जी, राम कुमार शर्मा जी राजीव गर्ग जी,पी के अग्रवाल जी,, विनय शर्मा जी, राजेश भारद्वाज जी,संजय गुप्ता जी,सत्यनारायण गोयल, तरुण राज ,प्रदीप अग्रवाल,अनुज गुप्ता,महेंद्र कटारिया, राजेश भारद्वाज,रोहित श्रीवास्तव, पवन सिंह सुंदर सिंह राणा,डॉक्टर वी के गुप्ता,, राजीव गर्ग,राहुल बाली,लोकेश कश्यप, प्रमोद रंगा,चंद्रपाल सिंह,,पुनीत शुक्ला,अमित अग्रवाल,मुकेश सिंह,लक्ष्मी नारायण,अमित अवाना,सुनील कुमार,तरुण अरोरा,आशीष, द्वेदी, एवम् शहर के काफी गणमान्य लोग उपस्तिथि थे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *