• Sun. Jan 11th, 2026

12 हजार करोड़ की लागत से मेट्रो नेटवर्क का विस्तार, नए साल पर दिल्लीवासियों को बड़ी सौगात

नए साल की शुरुआत से पहले केंद्र सरकार ने दिल्लीवासियों को बड़ी राहत दी है। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो के विस्तार से जुड़े अहम प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। इस फैसले के तहत करीब 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से मेट्रो नेटवर्क को और मजबूत किया जाएगा।

वर्तमान में दिल्ली मेट्रो से रोजाना लगभग 65 लाख यात्री सफर करते हैं। विस्तार के बाद मेट्रो का कुल नेटवर्क 395 किलोमीटर से बढ़कर 400 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा। इस परियोजना के तहत 16 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन का निर्माण किया जाएगा, जिसमें कुल 13 नए स्टेशन शामिल होंगे। इनमें से 10 स्टेशन भूमिगत होंगे, जबकि 3 स्टेशन एलिवेटेड बनाए जाएंगे।

कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के फेज-5A को हरी झंडी दी है। इस चरण पर कुल 12,015 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। राशि का उपयोग नई मेट्रो लाइन बिछाने, स्टेशनों के निर्माण और जरूरी बुनियादी सुविधाओं के विकास पर किया जाएगा।

सरकार के मुताबिक, इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा करने में लगभग तीन साल का समय लगेगा। इसके पूरा होने के बाद राजधानी में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *