• Mon. Mar 31st, 2025

दिल्ली मेट्रो के खंभों से पोस्टर हटाने का अभियान शुरू, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिए निर्देश

Report By : ICN Network

दिल्ली सरकार ने राजधानी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से दिल्ली मेट्रो के खंभों पर लगे अवैध पोस्टरों और होर्डिंग्स को हटाने का अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पीतमपुरा क्षेत्र का निरीक्षण करने के दौरान इन पोस्टरों पर कड़ी आपत्ति जताई और अधिकारियों को इन्हें तुरंत हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वयं एक मेट्रो खंभे को साफ कर अभियान की शुरुआत की और कहा कि किसी को भी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार नहीं है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि नगर निगम इस अभियान को प्रभावी तरीके से लागू करे और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए सभी पोस्टरों और होर्डिंग्स को हटाने की प्रक्रिया तेज करे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सुंदरता को बनाए रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है और इसके लिए सरकार के साथ-साथ आम जनता को भी अपना योगदान देना होगा।

निरीक्षण के दौरान, मुख्यमंत्री ने साफ-सफाई को लेकर लापरवाही बरतने वाले नगर निगम अधिकारियों पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो अधिकारी अपने वार्डों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने में विफल रहेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, सार्वजनिक स्थलों पर अवैध पोस्टर और होर्डिंग लगाने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने की बात कही गई।

सरकार ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करें और दीवारों, खंभों या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए यह जरूरी है कि सभी लोग मिलकर काम करें और शहर को गंदगी और अवैध विज्ञापनों से मुक्त रखने में सहयोग दें।

यह अभियान राजधानी के अन्य क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा, जिससे दिल्ली को स्वच्छ और आकर्षक शहर बनाने के प्रयास को और मजबूती मिलेगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *