भारत में बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाते हुए सरकार ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) का निर्माण किया है. यह एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा राजमार्ग है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 1,386 किलोमीटर है. इस परियोजना का उद्देश्य दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी को घटाना और सफर का समय कम करना है.
पहले दिल्ली से मुंबई पहुंचने में करीब 24 घंटे का समय लगता था, लेकिन इस एक्सप्रेसवे के पूरा होने पर यह समय घटकर केवल 12 घंटे रह जाएगा. यानी यात्रियों को लगभग आधा समय बचेगा.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे कुल 6 राज्यों से होकर गुजरता है जिनमें दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र शामिल है. यह मार्ग देश के कई बड़े शहरों और औद्योगिक इलाकों को आपस में जोड़ेगा.
यह 8 लेन का एक्सप्रेसवे है, जिसे भविष्य में 12 लेन तक बढ़ाया जा सकता है. मार्ग पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, हेल्थ इमरजेंसी सेंटर, और हाईटेक ट्रैफिक सिस्टम की सुविधा है. एक्सप्रेसवे पर एनवायरनमेंट फ्रेंडली निर्माण तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें वन्यजीवों के लिए अलग से अंडरपास और ओवरब्रिज बनाए गए हैं ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे.