• Sun. Jan 25th, 2026

गुरुग्राम: एनएच-48 एलिवेटेड कॉरिडोर से जुड़ेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

राजीव चौक पर जाम दूर करने के लिए दिल्ली-जयपुर हाईवे (एनएच-48) और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को एलिवेटेड कॉरिडोर (लूप/रैंप) से जोड़ने की योजना है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) एलिवेटेड लूप की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करा रहा है।
दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित राजीव चौक पर जाम को दूर करने के लिए एनएचएआई, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण और यातायात पुलिस काम कर रही है। राजीव चौक पर जाम दूर करने के लिए जीएमडीए के सीईओ पीसी मीणा की अध्यक्षता में सात जनवरी को बैठक हुई थी। इसमें एनएच-48 के दिल्ली-गुरुग्राम सेक्शन पर जाम कम करने, राजीव चौक पर एनएच-48 की एनएच-248ए यानि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें चौक पर लगने वाले जाम को दूर करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक रेवाड़ी योगेश तिलक ने बैठक में राजीव चौक पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक फ्लो को बेहतर बनाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने साेहना से जाने वाले ट्रैफिक के लिए ग्रेड सेपरेटेड एंट्री/एग्जिट (एलिवेटेड लूट) बनाने और जमीन संबंधी बातों की जानकारी दी।

यह है कार्य योजना
1. दिल्ली से सोहना की ओर से जाने के लिए दो लेन का डेडिकेटेड लेफ्ट टर्निंग स्ट्रक्चर, जिसमें लेफ्ट टर्निंग मूवमेंट के लिए पक्के शोल्डर का प्रस्ताव है। यह फ्लाईओवर की दीवार के पास सोहना रोड पर उतरेगा। इसका स्ट्रक्चर इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि गाड़ियां आसानी से बादशाहपुर-सोहना की ओर एलिवेटेड कॉरिडोर में घुस सकती हैं या सर्विस रोड से निकल सकती हैं।

2. सोहना से दिल्ली की ओर जाने के लिए सिंगल स्पैन के बजाय, एनएच-48 स्थित राजीव चौक फ्लाईओवर को दो लेवल पर क्रॉस करने के लिए एक तय अरेंजमेंट प्रस्ताव किया गया है। राजीव चौक पर बना वर्तमान फ्लाईओवर 10 मीटर ऊंचा है। फ्लाईओवर के दोनों तरफ 25 मीटर ऊंचे पिलर पर एलिवेटेड लूट बनेगा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )