Report By : ICN Network
होली के बाद दिल्ली और मुंबई की यात्रा करना आसान नहीं होगा, क्योंकि इन रूटों पर जाने वाली लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में 25 मार्च तक लंबी वेटिंग लिस्ट बनी हुई है। दिल्ली रूट की सभी प्रमुख ट्रेनें फुल हो चुकी हैं, वहीं मुंबई, पुणे और दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है। यहां तक कि होली के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेनों में भी किसी भी श्रेणी में सीटें खाली नहीं हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुंबई से प्रयागराज आए मनीष गुप्ता अब वापस जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वह बीते दो दिनों से तत्काल टिकट लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही। इसी तरह, लाउदर रोड के अमित श्रीवास्तव पुणे जाने के लिए शनिवार से प्रयासरत हैं, लेकिन जब तक उनका नंबर आता है, ट्रेन में वेटिंग लिस्ट और बढ़ जाती है।
सोमवार को प्रयागराज से आनंद विहार जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस के थर्ड एसी और स्लीपर में वेटिंग लिस्ट 108 तक पहुंच गई। शिवगंगा एक्सप्रेस में एसी फर्स्ट को छोड़कर बाकी सभी श्रेणियों में सीटें फुल रहीं। प्रयागराज एक्सप्रेस के स्लीपर में 156, थर्ड एसी में 125, एसी टू में 85 और एसी फर्स्ट में 13 यात्रियों की प्रतीक्षा सूची थी।
यूपी रोडवेज पर भी यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। सोमवार को लखनऊ, अयोध्या और कानपुर रूट पर बसों में भीड़ बनी रही, जबकि दोपहर बाद आजमगढ़, गाजीपुर और देवरिया जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी के अनुसार, होली के अवसर पर सात रूटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है, जो 18 मार्च तक जारी रहेगा। जरूरत पड़ने पर आगे भी अतिरिक्त बसें चलाई जा सकती हैं।