• Wed. Nov 19th, 2025

Delhi NCR Schools Close : ख़तरनाक प्रदूषण से हालात बदतर—क्या बंद होंगे स्कूल? AQI 600–700 पहुंचने से बच्चों की सांसें थमीं

दिल्ली-एनसीआर में हवा का ज़हर इस कदर बढ़ चुका है कि कई इलाकों में मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 600 से भी ऊपर दर्ज किया गया। लगातार बिगड़ती हवा ने बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। कई जगहों पर सांस लेने में दिक्कत, गले में जलन और आंखों में चुभन जैसी समस्याओं से लोग परेशान हैं। प्रदूषण का स्तर जानलेवा हो चुका है, इसके बावजूद सरकार या किसी जिला प्रशासन ने अब तक स्कूलों की फिजिकल क्लासेस बंद करने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है। दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 भी अभी लागू नहीं किया गया है। प्रदूषण पर आज, 19 नवंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इस लाइव अपडेट में दिनभर दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद से स्कूल बंदी को लेकर हर जानकारी मिलती रहेगी।

प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई स्कूलों ने आउटडोर गतिविधियों पर फिलहाल रोक लगा दी है। कई जगहों पर सुबह की असेंबली मैदान में नहीं हो रही और आउटडोर स्पोर्ट्स भी स्थगित कर दिए गए हैं। हालांकि स्कूल बंद करने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक निर्णय नहीं आया है।

बुधवार, 19 नवंबर 2025 को दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में AQI इस प्रकार दर्ज किया गया (aqi.in के आंकड़ों के अनुसार):
दिल्ली – 617
नोएडा – 733
ग्रेटर नोएडा – 698
गाजियाबाद – 764
गुरुग्राम – 428
फरीदाबाद – 648

पिछले वर्ष की तुलना में यह स्थिति और भी चौंकाने वाली है। पिछले साल जब AQI 450 के पार गया था, तब GRAP-4 लागू किया गया था और सुप्रीम कोर्ट ने सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए थे। यह आदेश 18 नवंबर को जारी किया गया था। लेकिन इस साल, कई जगह AQI 600 से 700 तक पहुंचने के बाद भी स्कूलों को बंद करने या क्लासेस को पूरी तरह ऑनलाइन मोड में शिफ्ट करने का कोई निर्देश नहीं आया है।

दिल्ली-एनसीआर में जहां प्रदूषण अपने चरम पर है, वहीं दक्षिण भारत के तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए स्कूल बंद किए जा सकते हैं। नोएडा में बुधवार सुबह 9:17 बजे AQI 740 दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली का AQI सुबह 9 बजे करीब 599 रहा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *