दिल्ली – 617
नोएडा – 733
ग्रेटर नोएडा – 698
गाजियाबाद – 764
गुरुग्राम – 428
फरीदाबाद – 648 पिछले वर्ष की तुलना में यह स्थिति और भी चौंकाने वाली है। पिछले साल जब AQI 450 के पार गया था, तब GRAP-4 लागू किया गया था और सुप्रीम कोर्ट ने सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए थे। यह आदेश 18 नवंबर को जारी किया गया था। लेकिन इस साल, कई जगह AQI 600 से 700 तक पहुंचने के बाद भी स्कूलों को बंद करने या क्लासेस को पूरी तरह ऑनलाइन मोड में शिफ्ट करने का कोई निर्देश नहीं आया है। दिल्ली-एनसीआर में जहां प्रदूषण अपने चरम पर है, वहीं दक्षिण भारत के तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए स्कूल बंद किए जा सकते हैं। नोएडा में बुधवार सुबह 9:17 बजे AQI 740 दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली का AQI सुबह 9 बजे करीब 599 रहा।

