• Thu. Oct 23rd, 2025

Delhi News: कारोबारी रंजिश में खूनी साजिश का पर्दाफाश, काला जठेड़ी गैंग के दो खूंखार शूटर धराए, पुलिस ने नाकाम किया खतरनाक मंसूबा

कारोबारी रंजिश में खूनी साजिश का पर्दाफाशकारोबारी रंजिश में खूनी साजिश का पर्दाफाश
Delhi News: दिल्ली के नरेला में एक दिल दहलाने वाली साजिश को दिल्ली पुलिस की आउटर डिस्ट्रिक्ट टीम ने अपनी सतर्कता और तेज-तर्रार कार्रवाई से ध्वस्त कर दिया। कुख्यात काला जठेड़ी गैंग के दो शातिर शूटरों को पुलिस ने हथियारों के साथ धर दबोचा, जो प्रेम कॉलोनी में एक कारोबारी विवाद की आड़ में एक शख्स की हत्या की खौफनाक योजना रच रहे थे।

पुलिस ने इनके कब्जे से एक हाईटेक पिस्तौल, एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूसों का जखीरा बरामद किया है। यह सनसनीखेज खुलासा तब हुआ, जब 5 सितंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नरेला में एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के मालिकाना हक को लेकर चल रहे झगड़े में एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारने की साजिश रची जा रही है।

पुलिस की मुस्तैदी: साजिश का जाल तोड़ने को बनाई खास रणनीति

खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस ने तुरंत एक चुस्त-दुरुस्त टीम गठित की, जो इस खतरनाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए रात के अंधेरे में सबोली बॉर्डर पर चौकसी बिछा बैठी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को पुलिस ने रोका। जांच में सामने आया कि बाइक चला रहा शख्स अक्षत खत्री उर्फ अक्षु था, जिसके पास से जिंदा कारतूस बरामद हुए। उसके पीछे बैठा साहिल खत्री भी कम शातिर नहीं था, जिसके कब्जे से एक देसी कट्टा और कारतूस मिले। दोनों को मौके पर ही हथकड़ी पहनाकर हिरासत में ले लिया गया।

आर्म्स एक्ट के तहत FIR, हथियारों का जखीरा बरामद

नरेला पुलिस स्टेशन में दोनों बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई। पूछताछ में साहिल ने सनसनीखेज खुलासा किया कि उसने कुख्यात गैंगस्टर अक्षय पलाड़ा के गुर्गों से हाईटेक पिस्तौल और कारतूस हासिल किए थे। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने प्रेम कॉलोनी के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से छुपाकर रखी गई एक और पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए। दिल्ली पुलिस अब इस अवैध हथियारों की सप्लाई के काले कारोबार के तार खोलने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

आरोपियों का काला चिट्ठा: एक पुराना अपराधी, दूसरा नया खिलाड़ी

पुलिस के मुताबिक, साहिल खत्री, शाहपुर गढ़ी का निवासी, अभी तक किसी आपराधिक रिकॉर्ड से बेदाग था। वहीं, अक्षत खत्री उर्फ अक्षु, नरेला का रहने वाला, पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल की सैर कर चुका है और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था। यह शातिर अपराधी अब फिर से पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

जांच का अगला कदम: साजिश के असली मास्टरमाइंड की तलाश

दिल्ली पुलिस की टीमें अब इन दोनों शूटरों से गहन पूछताछ में जुटी हैं, ताकि इस खूनी साजिश के पीछे छुपे असली सूत्रधार का पर्दाफाश हो सके। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस खतरनाक मिशन में और कितने लोग शामिल थे और क्या यह साजिश काला जठेड़ी गैंग के जेल में बंद सरगना के इशारे पर रची गई थी।

यह ऑपरेशन दिल्ली पुलिस की अपराधियों पर नकेल कसने की अटल प्रतिबद्धता का एक और सबूत है, जिसने नरेला की सड़कों पर खून की होली खेलने की साजिश को धूल चटा दी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *