• Tue. Sep 9th, 2025

दिल्ली: दिल्ली पुलिस और तिहाड़ प्रशासन बना रहे ऐसी रणनीति

दिल्ली पुलिस और तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेल से अपराध की साजिश रचने वाले गैंगस्टरों पर नकेल कसने के लिए रणनीति बनाई है। मकोका के तहत कार्रवाई और जैमर युक्त हाई सिक्योरिटी सेल में गैंगस्टरों को रखने का फैसला लिया गया।तिहाड़ जेल में रहकर किसी भी वारदात को अंजाम देने की साजिश रचने वाले गैंगस्टरों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली गई है। गैंगस्टरों पर कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल के साथ मिलकर रणनीति तैयार की है। 

इस रणनीति के तहत दिल्ली पुलिस ऐसे गैंगस्टरों के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज करेगी, वहीं जेल प्रशासन गैंगस्टरों को ऐसे जेल में रखेगी, जो पूरी तरह से जैमर युक्त होगा। जहां रहकर उन्हें किसी से संपर्क रखना मुश्किल हो जाएगा। 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक लारेंस विश्नोई, काला जठेड़ी, नीरज बवानिया, कौशल चौधरी, हाशिम बाबा, मोहम्मद इरफान उर्फ छेनू, मंजीत महाल, नवीन बाली, ज्योति बाबा, अमित दबंग, रोहित मोई और राजेश बवानिया समेत अन्य गैंगस्टर दिल्ली में अपनी गैंग चलाते थे। 

इन सभी गैंगस्टरों को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और सभी तिहाड़ के साथ साथ अन्य प्रदेशों के जेल में बंद हैं। इसके बावजूद राजधानी में गैंगवार और उगाही के लिए लगातार गोली चलने की वारदात हो रही है। 

कुछ मामलों की जांच में सामने आया है कि जेल में बंद गैंगस्टरों ने इसकी साजिश रची थी। नांगलोई में उगाही के लिए मिठाई की दुकान पर चली गोली की जांच में पता चला कि तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंश विश्नोई का सहयोगी दीपक बॉक्सर और अंकेश लाकड़ा जेल में मोबाइल फोन चला रहे थे। अंकेश लाकड़ा ने शूटर्स को गोली चलाने के लिए तैयार किया था। इनका मकसद अपने गुर्गों के जरिए रकम की वसूली करना था। ऐसा सिर्फ एक ही मामला नहीं है। गैंगस्टर नवीन बाली पर भी वसूली के लिए जेल में रहकर साजिश रचने का आरोप लगा है। 

इन सब मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने जेल प्रशासन के साथ मिलकर रणनीति तैयार की है। हाल ही में तिहाड़ जेल के महानिरीक्षक रहे सतीश गोलचा के दिल्ली पुलिस के कमान संभालने के बाद इन गैंगस्टरों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। 

जिसमें जेल से साजिश रचने वाले गैंगस्टरों पर मकोका के तहत मामला दर्ज करने, वहीं जेल प्रशासन से ऐसे गैंगस्टरों को हाई सिक्योरिटी सेल में अलग थलग रखने के लिए कहा गया है। जिससे उनकी किसी से मुलाकात न हो, या वह जेल में फोन रखने के बावजूद किसी से संपर्क नहीं कर सकें।

कुख्यात अपराधी गैंग
लारेंस विश्नोई, काला जठेड़ी, नीरज बवानिया, कौशल चौधरी, हाशिम बाबा, मोहम्मद इरफान उर्फ छेनू, मंजीत महाल, नवीन बाली, ज्योति बाबा, अमित दबंग, रोहित मोई और राजेश बवानिया समेत अन्य गैंगस्टर दिल्ली में अपनी गैंग चलाते थे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *