Report By: ICN Network
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने दिल्ली पुलिस की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में एक हेड कांस्टेबल को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए देखा गया। मामला सामने आने के बाद अधिकारी को तुरंत ड्यूटी से हटा कर पुलिस लाइन भेज दिया गया और जांच शुरू कर दी गई।
यह वीडियो लगभग 54 सेकंड का है, जिसमें हेड कांस्टेबल एक व्यक्ति से बातचीत करते दिखाई देता है। कुछ ही क्षण बाद वह दो बंडल नोट जेब में डालते हुए नजर आता है। बताया जा रहा है कि यह घटना नेब सराय क्षेत्र के एक बिल्डर के दफ्तर के भीतर हुई।
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया गया, जिसमें पुलिस आयुक्त, डीसीपी और उपराज्यपाल को टैग कर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई थी। हालांकि थोड़ी ही देर बाद यह पोस्ट हटा दिया गया।
उच्च अधिकारियों ने गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए और हेड कांस्टेबल को जांच पूरी होने तक लाइन हाजिर कर दिया गया। साथ ही यह भी पड़ताल की जा रही है कि थाने के एसएचओ और अन्य पुलिसकर्मियों ने मामले को दबाने का प्रयास तो नहीं किया।
सूत्रों का कहना है कि आरोपी हेड कांस्टेबल पर इससे पहले भी शिकायतकर्ताओं को परेशान करने के आरोप लग चुके हैं।