Report By : ICN Network
दिल्ली पुलिस अब इंटरनेट के जरिये फैल रही आतंकी गतिविधियों पर खास नजर रखने जा रही है। इसके लिए एक नई स्पेशल यूनिट ‘ऑपरेशन सेल’ का गठन किया गया है, जो पुलिस की स्पेशल सेल के अंतर्गत काम करेगी। इस यूनिट में साइबर विशेषज्ञों की एक टीम शामिल की गई है, जो खासतौर पर खालिस्तानी आतंकवाद से जुड़ी ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखेगी।
पुलिस उपायुक्त अमित कौशिक ने बताया कि ऑपरेशन सेल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर संदिग्ध गतिविधियों को ट्रैक करेगा और जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े वांछित आरोपी आकाशदीप को गिरफ्तार किया है। आकाशदीप पर 7 अप्रैल को पंजाब के बटाला स्थित किला लाल सिंह थाने पर ग्रेनेड हमले और दिल्ली में हथियार सप्लाई जैसे गंभीर आरोप हैं।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन सेल बम धमकी से जुड़े फोन कॉल और ईमेल की जांच के लिए डार्क वेब की भी निगरानी कर रही है।
इस यूनिट के गठन के बाद पुलिस को आतंकी नेटवर्क को समय रहते पकड़ने में मदद मिल रही है और इसके शुरुआती परिणाम सकारात्मक रहे हैं।
अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन सेल प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की ऑनलाइन गतिविधियों पर 24 घंटे कड़ी निगरानी रखेगा। इन आतंकी संगठनों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल, विदेशों में मौजूद भारतीय गैंगस्टर और कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल नेटवर्क शामिल हैं।
अधिकारी ने कहा कि यह स्पेशल सेल आतंकवादी समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल और इंटरनेट-आधारित संचार पर सक्रिय रूप से नजर रखेगा। किसी भी संदिग्ध पोस्ट या डिजिटल सामग्री को तुरंत चिह्नित किया जाएगा और वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया जाएगा।
अधिकारियों ने कहा कि आतंकी संगठनों की ओर से कट्टरपंथ को बढ़ावा देने, भर्तियां करने और संचार के लिए डिजिटल प्लेटफार्मों के बढ़ते इस्तेमाल ने पुलिस की चुनौतियां बढ़ा दी हैं। आतंकी संगठनों के नए पैंतरे ने स्पेशल सेल के गठन को जरूरी बना दिया है। ‘डार्क वेब’ इंटरनेट का एक छिपा हिस्सा है जो नियमित सर्च इंजनों (गूगल आदि) की पहुंच से बाहर है।