• Thu. Jan 29th, 2026

Delhi Breaking : पहली बार राज्यसभा सदस्य बनेंगी स्वाति मालिवाल, AAP पार्टी ने लिया ये फैसला

ByIcndesk

Jan 5, 2024
Report By : ICN Network (Delhi)

दिल्ली से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, बता दें आम आदमी पार्टी ने दिल्ली महिला आयोग की मौजूदा अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। अगर ऐसा होता है तो स्वाति मालीवाल पहली बार राज्यसभा सदस्य बनेंगी। जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता को दोबारा राज्यसभा भेजने का फैसला किया। वहीं चर्चा ये भी है कि संजय सिंह को भी पार्टी दोबारा राज्यसभा भेजेगी। बताते चले कि आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी ने इन फैसले को मंजूरी दी।

गैरतलब है कि दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव होना है। ऐसा आशंका है कि तीनों सीटें इस बार भी आम आदमी पार्टी के नाम ही होगी। जिसके कारण विधानसभा की 70 सीटों में से 62 सीटों पर आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। वहीं, 8 सीटों पर BJP विधायक हैं। ऐसे में तीनों सीटों पर बड़े बहुमत के कारण राज्यसभा के लिए आप के तीनों उम्मीदवार जीत सकते हैं।

बताते चले कि दिल्ली निर्वाचन आयोग की तरफ से राज्यसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह चुनाव 19 जनवरी को होना है। चुनाव परिणाम की घोषणा भी इसी दिन होगी।

By Icndesk