Report By : ICN Network
दिल्ली में आज वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया है। इसमें देशभर से मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। ‘सेव वक्फ कॉन्फ्रेंस’ के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ कानून के खिलाफ सबसे बड़ी कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इसमें राजनीतिक और सामाजिक नेताओं के साथ-साथ विभिन्न मुस्लिम संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हो रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वक्फ कानून में प्रस्तावित संशोधन मुसलमानों के धार्मिक अधिकारों पर हमला है। इसमें गैर-मुस्लिमों को वक्फ बोर्डों में शामिल करने का प्रावधान है, जो अन्य धर्मों के संस्थानों के प्रबंधन से भिन्न है। इससे मुसलमानों की धार्मिक स्वतंत्रता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
जमात-ए-इस्लामी हिंद ने नए वक्फ कानून को तत्काल निरस्त करने का आह्वान किया है और लोगों से इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने की गुजारिश की है। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए देशभर से मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि दिल्ली पहुंचे हैं।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह आंदोलन केवल वक्फ संपत्तियों की रक्षा के लिए नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा के लिए है। वे इस कानून को असंवैधानिक मानते हैं और इसके खिलाफ संघर्ष जारी रखने का संकल्प लेते हैं।