• Fri. Oct 3rd, 2025

Delhi Weather Changed: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने लिया करवट, काले बादलों की चादर, झमाझम बारिश और ठंडी हवाओं ने दी राहत

Delhi Weather ChangedDelhi Weather Changed
Delhi Weather Changed: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार (30 सितंबर) की सुबह मौसम ने अचानक पलटी मारी और सुहावने अंदाज में लोगों का स्वागत किया। आकाश पर काले बादलों का डेरा जम गया, ठंडी हवाओं ने तापमान को हल्का ठंडा कर दिया, और सुबह 11 बजे के आसपास झमाझम बारिश ने माहौल को और रंगीन बना दिया। घने बादलों की वजह से दिन में ही अंधेरा सा छा गया, जिससे गाड़ियों को हेडलाइट्स का सहारा लेना पड़ा।

लंबे समय से उमस और गर्मी की मार झेल रहे दिल्लीवासियों के लिए मौसम विभाग ने राहत की सौगात दी है। दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जो उमस भरी गर्मी से छुटकारा दिलाने का वादा करता है।

पिछले कई दिनों से दिल्ली में गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था। हवा का नामोनिशान नहीं था, और पलभर में पसीने से तरबतर होने की नौबत थी। लेकिन मौसम विभाग ने दो दिनों की राहत की भविष्यवाणी की थी, और अब मंगलवार और बुधवार (30 सितंबर और 1 अक्टूबर) को हल्की बारिश के साथ तापमान में खासी गिरावट की उम्मीद है। यह मौसम दिल्लीवासियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं।

#### सितंबर में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड

सितंबर का महीना दिल्ली के लिए सामान्य से ज्यादा गर्म रहा। सोमवार (29 सितंबर) को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जो पिछले दो सालों में सितंबर का सबसे गर्म दिन था। इससे पहले 5 सितंबर 2023 को तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका था।

#### 30 सितंबर: बादलों और बूंदाबांदी का आलम

सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसमी औसत से 4.7 डिग्री ज्यादा था, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक दर्ज हुआ। आर्द्रता का स्तर 57 से 76 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है। तापमान 25 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

#### दिल्ली की हवा का हाल

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 120 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

यह बारिश और ठंडी हवाएं दिल्लीवासियों के लिए राहत का सबब बन रही हैं, और मौसम का यह बदला मिजाज सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रहा है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *