• Tue. Jul 22nd, 2025

दिल्ली का कचरा नोएडा में किया जा रहा डंप

नोएडा प्राधिकरण ने दिल्ली से कचरा लेकर आ रहे सात हाईवा को जब्त किया है क्योंकि वे एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। ये हाईवा नोएडा के सेक्टर-89 में अवैध रूप से कचरा डंप कर रहे थे। प्राधिकरण ने फेज दो कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है और मामले की जांच जारी है। ड्राइवरों के अनुसार एक सप्ताह से अधिक समय से यह गतिविधि चल रही थी।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के नियमों का उल्लंघन कर दिल्ली का कचरा नोएडा सेक्टर-89 निम्मी विहार में अवैध रूप में डंप किया जा रहा था। मंगलवार प्राधिकरण जन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर पकड़ा और सात हाईवा को पुलिस की मदद सील करवा दिया।

गिरफ्त में आए ड्राइवरों ने बताया कि एक सप्ताह से अधिक समय से नोएडा के इन खाली भूखंडों में सौ से अधिक हाईवा के जरिये प्रतिदिन दिल्ली का कचरा लाकर डाला जा रहा है। अब तक एक हजार से अधिक हाईवा यहां पर दिल्ली का कचरा लाकर डाल चुके है।

प्राधिकरण जनस्वास्थ्य विभाग महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि फेज दो के खाली पड़े भूखंड में कचरा डंप किया जा रहा है, मंगलवार को ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, परियोजना अभियंता गौरव बंसल समेत की अगुवाई में एक टीम मौके पर पहुंची।

उन्होंने हाईवा और ड्राइवर दोनों को पकड़ लिया। हाईवा चालक ने बताया कि यह सभी हाईवा दिल्ली से कूडा-कचरा लाकर यहां डाल रहे है। रोजाना करीब 100 हाईवा यहां डंप किया जा रहा है। यह सालिड वेस्ट मैनेजमेंट 2016 के नियमों का उल्लंघन है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *