• Thu. Jan 29th, 2026

ग्रेटर नोएडा:डिलीवरी बॉय को सड़क पर गिरा लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा

ByAnkshree

Dec 10, 2025
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक डिलीवरी बॉय की सरेराह जमकर पिटाई की। आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने सड़क पर गिरा-गिराकर युवक को तब तक पीटा, जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। इस बर्बर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब जंगल की आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं। इस घटना ने आम जनता के बीच असुरक्षा की भावना को जन्म दिया है।वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए दो लोगों को पकड़ा है। 

घटना का संज्ञान लेते हुए थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए दो आरोपी नसीम पुत्र हफीज उम्र 23 वर्ष निवासी कस्बा व थाना सूरजपुर और साकिब पुत्र महबूब उम्र 22 वर्ष निवासी कस्बा व थाना सूरजपुर को हिरासत में लिया गया है। बाकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। 

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )