• Thu. Nov 21st, 2024

कासगंज में चिटफंड कंपनियों से लोगों की जमा पूंजी दिलवाने की मांग,पीड़ितों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Report By : Sachin Upadhyay Kasganj (UP)

कासगंज में भारत की जनवादी नौजवान सभा ने जनपद के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा ने चिटफंड कंपनियों के पीड़ितों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय कासगंज पहुंचकर ठगी से पीड़ित व्यक्ति एवम अन्य समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कासगंज को संबोधित है ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा गठित ठगी पीड़ित संघर्ष समिति की तरफ से आपका ध्यान लुभावना वादा देकर करोड़ों रूपये लेकर भागी विभिन्न कम्पनियों की ओर से रुपए दिलाना चाहते हैं। कम्पनियों के लिए बनाये गये अवियनियमित निक्षेप स्कीम पाबन्दी अधिनियम, 2019 (अधिनियम संख्या 21 सन् 2019 ) को गम्भीरता से लेकर आपने इसे जिले में लागू कर ठगी के शिकार पीडितों से फॉर्म भरवा कर जमा कराने के निर्देश दिए। इसके लिए। जिले की तीनों तहसीलों पर लगभग पन्द्रह हजार फार्म जमा हो चुके हैं। आज के इस प्रदर्शन के माध्यम आपसे मांग करते हैं, कि जमा हो चुके फर्मों पर तत्काल कानूनी कार्यवाही शुरू कराने की कृपा करें, जिससे ठगी के शिकार पीड़ितों को उनकी गाड़ी कमाई का पैसा वापस मिल सके। ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से रविंद्र सिंह राजकुमारी यशवीर सिंह संजीव कुमार वीरेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *