• Sat. Jan 24th, 2026

यमुना सिटी: सोसाइटी के सामने श्मशान घाट को स्थानांतरित करने की मांग

सेक्टर-22डी सोसाइटी के सामने गांव का श्मशान स्थल हटाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। सोसाइटी निवासियों ने इसके लिए प्राधिकरण और प्रशासन से गुहार लगाई है।
सोसाइटी निवासियों का कहना है कि दो वर्ष पूर्व उनकी मांग को मानकर प्राधिकरण ने समाचार पत्रों में श्मशान स्थल स्थानांतरित करने का नोटिस भी लगाया था लेकिन अभी तक यह कार्य हो नहीं पाया है। इसके चलते इसके सामने पड़ने वाले टावरों के निवासी अपने फ्लैटों में आने से भी कतरा रहे हैं। यमुना सिटी के सेक्टर-22 डी सोसाइटी के एमआईजी बहुमंजिला फ्लैटों वाले ब्लॉक से लगा हुआ गांव का पुराना श्मशान स्थल है। श्मशान स्थल के चलते शुरुआत में लोग यहां पर फ्लैट लेने से परहेज कर रहे थे। बाद में अधिकारियों ने श्मशान स्थल को स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया तो लोगों ने फ्लैट ले लिए। वर्ष 2021 में निवेशकों ने यहां पर फ्लैट का आवंटन लेना भी शुरू कर दिया।
हालांकि, सोसाइटी निवासियों की मांग पर 7 दिसंबर 2023 को यमुना प्राधिकरण ने इसके स्थानांतरित होने के लिए समाचार पत्रों में नोटिस निकाला था। सोसाइटी निवासियों का कहना है कि इसके बाद अभी तक इसकी शिफ्टिंग नहीं हो पाई है। ऐसे में फ्लैटों की बालकनी के सामने शव जलते हुए दिखाई देते हैं। इसके अलावा ग्रामीण शव यात्रा सोसाइटी के पिछले गेट से निकलकर शॉर्ट कट लेकर सोसाइटी के आगे वाले गेट तक ले जाते हैं

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )