• Thu. Jan 29th, 2026

दिल्ली: घने कोहरे और धुंध ने बढ़ाई परेशानी, रेल-यात्राओं में विलंब

ByAnkshree

Dec 19, 2025
दिल्ली-एनसीआर में आज भी घना कोहरा है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर कोहरे के कारण ब्रेक लग गया है। धुंध और कोहरे के कारण हवाई सेवाएं अवरुद्ध हैं और रेलगाड़ियों का आवागम भी विलंबित है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार है। दिल्ली और उत्तर-पूर्वी भारत के कई हिस्सों में कोहरे के कारण दृश्यता कम है, जिससे उड़ानों के समय पर असर पड़ रहा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि हवाई अड्डे जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच कर लें। दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है। घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 79 उड़ानें रद्द हुईं।

इससे पहले कल यानी बृहस्पतिवार मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री कम 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम और अधिकतम पारे में अंतर कम होने से लोगों को ठिठुरन महसूस हुई। घने कोहरे का भी प्रकोप शुरू हो गया है। इसके चलते सुबह 11 बजे तक धूप के दर्शन नहीं हुए। ज्यादातर इलाकों में दृश्यता 100-150 मीटर तक ही दर्ज की गई।

घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 79 उड़ानें रद्द हुईं
घने कोहरे ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बार फिर परिचालन को बुरी तरह प्रभावित किया है। एक अधिकारी के मुताबिक, घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को कम से कम 79 फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं। जिससे काफी यात्री फंसे रह गए और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।

बेहद खराब श्रेणी में बरकरार दिल्ली की हवा
राजधानी में गिरते तापमान के कारण प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में मौसमी दशा अनुकूल रहने के चलते प्रदूषण आज भी बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। सुबह की शुरुआत धुंध और कोहरे से हुई। वहीं, आसमान में स्मॉग की हल्की चादर भी दिखाई दी। इसके चलते कई इलाकों में दृश्यता भी बेहद कम रही। साथ ही, लोगों को आंख में जलन व सांस के मरीजों को परेशानी हुई। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, शुक्रवार सुबह राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 387 दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग ने दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम के लिए शुक्रवार को भी कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे और प्रदूषक तत्वों के मिश्रण से वायु प्रदूषण भी अत्यंत खराब की श्रेणी में रहा। 

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )