नोएडा डिपो को देहात क्षेत्रों के लिए सीएनजी की जगह डीजल मिनी बसें मिलीं जिससे संचालन रुका हुआ है। 10 में से केवल 5 बसें मिलीं और डिपो में खड़ी हैं। डिपो प्रबंधन ने शासन को पत्र लिखकर बसों को सीएनजी या डीजल में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है ताकि देहात क्षेत्र में यातायात सुगम हो सके और संचालन जल्द शुरू हो सके।
मोरना डिपो में 44 सीटर पांच मिनी डीजल बसें तीन दिन पहले कानपुर से मिलीं हैं। इनका संचालन नहीं हो सका है। रोडवेज के पास खुद का सीएनजी पंप है। बसें डीजल होने से इनका संचालन अभी नहीं हो सका है। जल्द पांच बसें और मिलेंगी।