Report By : Rashid Arif Lucknow (up)
उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की,प्रेस कॉन्फ्रेंस में केशव प्रसाद मौर्य ने इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला,केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी तो गुंडो की पार्टी है ।डिप्टी सीएम ने कहा एक वक्त था जब यह नारा दिया जाता था जिसकी गाड़ी में लगा सपा का झंडा उसमे बैठा गुंडा ।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा या इंडिया गठबंधन नहीं, इंडि गठबंधन है इसको कोई पूछ नहीं रहा है उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है एक बार फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं हालांकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर और उत्तर प्रदेश की माफियाओं का मुद्दा भी उठाया केशव प्रसाद मौर्य ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने जो भी वादे किए थे उनका पूरा किया है राम मंदिर बनकर तैयार हो गया प्राण प्रतिष्ठा हो गई है वही उत्तर प्रदेश में एक वक्त था जब गुंडे माफिया राज करते थे अब उत्तर प्रदेश में कानून का राज है बहन बेटियां रात में भी घर से बाहर जा सकती हैं जो उत्तर प्रदेश में माफिया थे वह अब कहां है यह बात सबको पता है।