सालों पहले फ्लैट बुक करने के बावजूद, कई खरीदार 13-17 साल बाद भी पजेशन का इंतजार कर रहे हैं, और उन्हें किराए के मकानों में रहने और ईएमआई का बोझ उठाने बोझ उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
नोएडा के सेक्टर 128, 133 और 134 में जेपी विशटाउन के प्रोजेक्ट में घर बुक कराना सैकड़ों खरीदारों के लिए बुरा ख्वाब बन गया है.
सेक्टर 133 में स्थित Gardel Isle, KP-1 के निवासियों से बात की. सेक्टर 133 में स्थित Gardel Isle प्रोजेक्ट के लोगों की शिकायत है अपने जीवन भर की कमाई ललगाकर घर खरीदने का सपना देखा था, लेकिन अभी तक घर का इंतजार ही कर रहे हैं. Klassic in के निवासियों का आरोप है कि सोसायटी में प्रॉपर मेंटनेंस का काम नहीं वहीं सेक्टर 133 में स्थिति KP-1 में मंदिर में ताला लगने से लोगों में नाराजगी है.