Report By : ICN Network
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के उस बयान का कड़ा जवाब दिया है, जिसमें राउत ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में राजनीति से संन्यास ले सकते हैं। फडणवीस ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि न केवल 2024 बल्कि 2029 में भी नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे।
फडणवीस ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबराए विपक्षी दल बेबुनियाद दावे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों और विकास कार्यों का प्रभाव देशभर में दिखाई दे रहा है, और जनता उनके नेतृत्व में विश्वास रखती है।
शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने हाल ही में कहा था कि पीएम मोदी की आरएसएस मुख्यालय नागपुर यात्रा उनके संभावित संन्यास का संकेत हो सकती है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने स्पष्ट किया कि विपक्ष इस तरह की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जनता इन पर विश्वास नहीं करेगी।
फडणवीस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह आत्मविश्वास से भरी हुई है और पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने विपक्ष को चेतावनी दी कि वे झूठे प्रचार के बजाय जनता के असली मुद्दों पर ध्यान दें।
इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा और शिवसेना (यूबीटी) के बीच तीखी राजनीतिक लड़ाई जारी है, और आने वाले दिनों में इस विषय पर और विवाद हो सकता है।