शहर में बुधवार को भी मकर संक्रांति पर्व उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लोगों ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की। शहर के विभिन्न सेक्टर, सोसाइटी और गांव इलाकों में स्थित मंदिरों में सैकड़ों भक्त पहुंचे। लोगों ने स्नान-पूजन के बाद भगवान को खिचड़ी का भोग अर्पित किया।
ग्रेटर नोएडा के बीटा, अल्फा, गामा, ईटा, जीटा, पाई, चाईफाई, पी-3, ओमेगा, ओमीक्रॉन, डेल्टा आदि सेक्टर और शहर की विभिन्न सोसाइटियों में बने मंदिर समेत गांव के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। कई मंदिरों और सामाजिक संगठनों द्वारा भक्तों और जरूरतमंदों के लिए खिचड़ी का वितरण भी किया गया। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा-1 स्थित महर्षि पाणिनि वेद-वेदांग विद्यापीठ (गुरुकुल) में मकर संक्रांति पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के बाद प्रसाद के रूप में खिचड़ी का भंडारा वितरित किया गया।