• Thu. Jan 29th, 2026

Box Office: ‘धुरंधर’ की धमाकेदार कमाई, 5 दिनों में ही 150 करोड़ पार—वर्ल्डवाइड पहुंची 225 करोड़ की ओर

आदित्य धर की एक्शन-थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार पकड़ रखी है। ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद अब यह रणवीर सिंह की सबसे अधिक कमाने वाली टॉप-5 फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन ही दुनिया भर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

पहले सोमवार (8 दिसंबर) को 23.25 करोड़ की कमाई के बाद छठे दिन फिल्म का कलेक्शन और बढ़ गया। पांच दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो पता चलता है कि ‘धुरंधर’ ने हर दिन अपनी पकड़ मजबूत की है। दमदार कहानी, शानदार एक्टिंग और बेहतरीन ‘वर्ड ऑफ माउथ’ ने फिल्म को लगातार उछाल दिया है। रिलीज के बाद से किसी दिन 14.29% और किसी दिन 34.38% तक की ग्रोथ देखने को मिली है।

280 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म जिस तेजी से कमाई कर रही है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे हफ्ते तक यह अपनी लागत निकाल लेगी। Sacnilk के मुताबिक, पांचवें दिन (9 दिसंबर) ‘धुरंधर’ ने 26.50 करोड़ कमाए। चौथे दिन इसका कलेक्शन 23.35 करोड़ था, जबकि दूसरे दिन जबरदस्त उछाल के साथ 43 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब कुल मिलाकर भारत में इसका नेट कलेक्शन 152.75 करोड़ पहुंच चुका है—यानि फिल्म ने 5 दिन में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

मंगलवार, 9 दिसंबर को हिंदी बेल्ट में फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 39.66% रही। सुबह 19.23% ऑक्यूपेंसी से शुरुआत करने के बाद दोपहर में यह 33.03% पर पहुंच गई। शाम के शोज में 43.24% और रात में शानदार 63.13% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई।

बढ़ती कमाई के साथ अब ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह की टॉप-5 हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों में शामिल हो चुकी है। यह उनकी फिल्म ‘Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani’ के लाइफटाइम कलेक्शन (153.55 करोड़) को पछाड़ने की कगार पर है। इसके बाद ‘Bajirao Mastani’ (184.3 करोड़), ‘Simmba’ (240.3 करोड़) और सबसे ऊपर ‘Padmaavat’ (302.15 करोड़) का स्थान आता है।

वैश्विक स्तर पर भी ‘धुरंधर’ की कमाई मजबूत बनी हुई है। 5 दिनों में फिल्म ने कुल 225 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमा लिए हैं। घरेलू बाजार में 150 करोड़ नेट और 182.75 करोड़ ग्रॉस के बाद विदेशों से 42 करोड़ का योगदान मिला है।

अगर फिल्म की यह रफ्तार ऐसे ही जारी रही, तो दूसरे वीकेंड तक इसका कलेक्शन 175 करोड़ के आसपास पहुंच सकता है। इसके साथ ही यह साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक बनने के साथ-साथ रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल हो जाएगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)