• Sun. Jan 11th, 2026

Dhurandhar Box Office Day 1: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने उड़ाया धमाल, ओपनिंग में ‘छावा’ को पछाड़कर मारी बाजी

रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और अक्षय खन्ना जैसे स्टार्स से सजी स्पाई-थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त आगाज़ कर दिया है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस हाई-ऑक्टेन फिल्म ने उम्मीदों से कहीं ज्यादा कमाई करते हुए एक शानदार ओपनिंग दर्ज की, जिससे ट्रेड सर्किट में नई हलचल मच गई।

5 दिसंबर, शुक्रवार को भारतभर में 5000 स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग धीमी थी—करीब 9 करोड़ के शुरुआती आंकड़ों के साथ। सुबह के शो में 16% से कम ऑक्यूपेंसी ने ट्रेड विश्लेषकों को संदेह में डाल दिया था, लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया पर पॉज़िटिव रिव्यू की बाढ़ आई, थिएटर्स में भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर तक ऑक्यूपेंसी 28% से ऊपर पहुंच गई और फिल्म ने जोरदार रफ्तार पकड़ ली।

सैकनिल्क के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने पहले दिन 27 करोड़ रुपये की कमाई की है—जो ट्रेड एक्सपर्ट्स की 15–18 करोड़ की भविष्यवाणी से कहीं आगे है। इस ओपनिंग के साथ फिल्म ने साल की टॉप परफॉर्मर्स में अपनी जगह बना ली है और ओपनिंग के मामले में ‘छावा’ को भी पीछे छोड़ दिया है।

फिल्म 2000 के दशक के पाकिस्तान में सेट है, जहां रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस की भूमिका निभाते हैं, जो कुख्यात ल्यारी गैंग को तहस-नहस कर देता है। अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसी मजबूत स्टारकास्ट ने फिल्म के प्रभाव को और बढ़ाया है।

ओपनिंग डे के कलेक्शन यह दिखाते हैं कि रणवीर सिंह और आदित्य धर की जोड़ी दर्शकों पर जोरदार असर छोड़ चुकी है। पहले दिन की चमकदार कमाई को देखते हुए माना जा रहा है कि ‘धुरंधर’ आगे भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल करती रहेगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *