उत्तर प्रदेश के एटा में परिवहन निगम की स्तिथि लगातार ख़राब होती जा रही है,डिपो के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही के चलते यात्रियों को बीच सड़क पर आधे घंटे से अधिक इंतजार करना पड़ा। वहीं रोडवेज बस चालक दूसरे चालक को कोसता हुआ नजर आया दरअसल आगरा फ़ोर्ट डिपो की रोडवेज बस एटा से सवारी लेकर अलीगंज जा रही थी। उसी समय बीच शहर में बस का डीजल खत्म हो गया। जहाँ सवारियों को परेशानी का सामना तो करना ही पड़ा साथ सड़क पर जाम भी लग गया। उसके बाद चालक पेट्रोल पम्प से प्लास्टिक की बाल्टी में डीजल लाया तत्पश्चात बस को वहां हटाया गया
आपको बता दें कि मामला शहर के बीचों बीच स्तिथ मेडिकल कॉलेज के गेट के सामने एक रोडवेज बस में अचानक डीजल खत्म हो गया, जिसके बाद यात्री को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा तो यात्री भी बस चालक और परिचालक को कोसते हुए नजर आए। दरअसल आगरा फ़ोर्ट डिपो कि रोडवेज बस संख्या UP 84 AT 4550 एटा से अलीगंज जाते समय डीजल खत्म हो जाने के चलते बीच सड़क पर बंद हो गई। एक यात्री से जब बात की गई तो यात्री ने बताया कि आगरा से एटा अलीगंज का टिकिट लिया था, चालक की लापरवाही और विभाग की उदासीनता के चलते बस में डीजल खत्म हो गया और रास्ते में ही खड़ी हो गई।