सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के नामांकन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव के अलावा अन्य पदाधिकारी व नेता रहे मौजूद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना
मैनपुरी मैं लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची जहां पर उन्होंने अपना नामांकन निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ।इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव, रामगोपाल यादव के अलावा अन्य पदाधिकारी व नेतागण मौजूद रहे। नामांकन के दौरान प्रत्याशी डिंपल यादव व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मीडिया से रूबरू हुए जहां उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा को जड़ से खत्म करने का जनता ने मूड बना लिया है और अबकी बार भाजपा को जड़ से खत्म किया जाएगा । जिसके लिए विभिन्न पार्टियों ने सपा को समर्थन दिया है भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है और इस सरकार में बड़े दल के नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने का कार्य किया जा रहा है । जिसके लिए पूरे देश की जनता समाजवादी के साथ है और अबकी बार भाजपा को खत्म करके सपा को जितना है ऐसा मन देश की जनता ने बना लिया है । भाजपा उत्तर प्रदेश में 80 सीटों को जीतने की बात करती है इस बार यूपी ही नहीं पूरे देश से भाजपा का पत्ता साफ होगा।