• Fri. Oct 18th, 2024

दिव्यांगो ने कलेक्ट्रेट गेट पर खाट बिछाकर किया प्रदर्शन,अधिकारियों का रोका आधे घंटे रास्ता

ByICN Desk

Feb 12, 2024 #kanpur
Report By : Shariq Khan kanpur (UP)

कानपुर में दिव्यांगजनो ने आसरा आवास योजना में आरक्षण खत्म किया गया ,जिसके बाद लगातार विरोध जारी है । कानपुर में सैकड़ो दिव्यांगजन कचहरी के सभी गेटों पर खाट लेकर पहुंच गए और सभी गेटों से अधिकारियों के आने-जाने से रोक दिया । सैकड़ों दिव्यांगजन की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके बाद कई थानों का फोर्स पहुंचा डीएम के मिलने के आश्वासन पर दिव्यांगों ने गेट से आने जाने वाले को रास्ता दिया।

कानपुर सिविल लाइन स्थित कचहरी कलेक्ट्रेट के 6 गेट पर सैकड़ो दिव्यांगजन अलग-अलग खाट लेकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और गेट से जाने वाले लोगों और अधिकारियों का रास्ता रोक दिया। मौके पर कई थानों का फोर्स पहुंच गया ।जैसे तैसे पुलिस ने दिव्यांगजनों को समझा बूझकर गेट का रास्ता खुलवाया। जिलाधिकारी गेट को बंद किया इसके साथ ही ट्रेजरी गेट से लेकर अन्य गेटों को भी दिव्यांगजनों ने खाट पर बैठ कर रास्ता बंद कर दिया। प्रदर्शन तकरीबन आधे घंटे चला रहा ,डीएम को जब जानकारी मिली तो उन्होंने दिव्यांग जनों से मिलने का आश्वासन दिया इसके बाद कचहरी के और कलेक्ट्रेट के गेटों को दिव्यांगजनों ने आने-जाने वालों के लिए रास्ता दे दिया। वीरेंद्र कुमार का कहना है कि अभी भी सैकड़ो कालोनियां है।उनमें दिव्यांग जनों को आरक्षण दिया जाए वरना यह प्रदर्शन प्रदेश व्यापी और देशव्यापी बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *