जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा स्वयं पुलिस कमिश्नर के साथ आज सुबह से ही जनपद में भ्रमणशील रहकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है, अभी तक किसी भी मतदान बूथ से किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त बूथों पर सभी मूलभूत सुविधाएं तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि मतदान बूथों पर लगाई गई ईवीएम मशीनों में जनपद के समस्त 15 प्रत्याशियों के फोटो एवं चुनाव चिन्ह प्रदर्शित हो रहे हैं। किसी भी तरह की अफवाह या गलत बयान बाजी पर ध्यान न दिया जाए। जनपद में मतदान प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइन के अनुरूप संपन्न कराई जा रही है।