• Wed. Jan 28th, 2026

नोएडा में मतदान के बाद ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

Report By : Ankit Srivastav Noida, ICN Network

लोकसभा सामान् निर्वाचन-2024 का 26 अप्रैल 2024 को मतदान संपन्न होने के उपरांत सभी पोल्ड ईवीएम मशीनों को फूल मंडी फेस-2 नोएडा में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है, जिसका जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा आज भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि सीसीटीवी कंट्रोल रूम से भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप विशेष निगरानी रखी जा रही है और सीसीटीवी नियमित संचालित रहे इसके लिए पर्याप्त मात्रा में विद्युत आपूर्ति की जा रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान फूल मंडी फेस-2 नोएडा में तैनात सुरक्षा बलों से सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुए पाया की सुरक्षा बलों के द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ स्ट्रांग रूम एवं फूल मंडी परिसर पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण एवं समस्त प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि भी फूल मंडी फेस-2 नोएडा पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले सकते हैं। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ संबंधित अधिकारीगण मैजूद रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)