जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है तथा लोग घरों से निकलकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस आयुक्त अपने भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट के सभागार में बनाए गए वेबकास्टिंग/कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां पर उन्होंने कंट्रोल रूम टीम के साथ वार्ता करते हुए कंट्रोल रूम टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि कंट्रोल रूम टीम बहुत ही गहनता के साथ निगरानी बनाए रखें और यदि कोई भी प्रकरण संज्ञान में आता है तो, तत्काल इसकी सूचना संबंधित सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट या उच्चाधिकारियों को उपलब्ध करायें।