गौतमबुद्धनगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की वर्तमान प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम ने निर्माण स्थल पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य में आ रही किसी भी प्रकार की बाधा को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारित किया जाए।डीएम मेधा रूपम ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रदेश ही नहीं, देश की एक महत्त्वाकांक्षी परियोजना है, और इसके समयबद्ध निर्माण से जिले की आर्थिक, औद्योगिक और अवसंरचनात्मक प्रगति को बड़ा लाभ मिलेगा।उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी ताकि परियोजना में किसी प्रकार की देरी न हो और इसे समय पर पूरा किया जा सके।