ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से गुरुवार को गौड़ चौक से हनुमान मंदिर बिसरख की ओर जाने वाली 60 मीटर रोड पर सीवर का कार्य किया जाना है। यातायात सुचारू रखने के लिए इस पर डायवर्जन लागू किया गया है।
काम के कारण चार मूर्ति से डी-मार्ट की ओर जाने वाला ट्रैफिक शौचालय के पीछे मार्ग से एनएक्स वन मार्ग से होते हुए गुजरेगा। वहीं, डी-मार्ट, बिसरख की ओर से आने वाले ट्रैफिक को ग्रीन बेल्ट से होकर चार मूर्ति के पास मर्ज किया जाएगा