Report By-Asif Rizvi Mau (UP)
यूपी के मऊ जनपद के सीएमओ सभागार में क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए कायाकल्प / एनक्यूएएस हेतु एक बैठक और कार्यशाला का आयोजन किया गया, यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नंदकुमार ने दी।सीएमओ नंद कुमार ने बताया कि एनक्यूएएस वर्तमान में जिला अस्पतालों सीएससी पीएचसी और नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर लागू है।

उन्होंने बताया कि मंडलीय टीम द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर बरलाई और नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरहू का पूरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जहां पर भ्रमण के दौरान चिकित्सा इकाई की स्थिति संतोषजनक पाई गई। साथ ही टीम ने ब्लॉक स्तर से चयनित को के साथ एक कार्यशाला का आयोजन कर उन्हें प्रशिक्षित किया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नोडल डा. बीके यादव ने बताया कि इस कार्यशाला में आजमगढ़ मंडल के प्रोग्राम मैनेजर डा देवनाथ, डा. संजय प्रिदर्शी मंडलीय क्वालिटी कंसलटेंट द्वारा बैठक प्रतिभागियों को ब्लॉक के चयनित सीएचओ को अपने आयुष्मान आरोग्य मंदिर की साफ सफाई, डॉक्यूमेंट, ग्राम प्रधान के सहयोग से हर्बल गार्डन की व्यवस्था करके विस्तृत रूप से कायाकल्प/एनक्यूएएस अवॉर्ड को कैसे प्राप्त किया जाएगा इन सभी बिंदुओं पर जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यशाला में आशीष त्रिपाठी मंडलीय फैमिली प्लानिंग मैनेजर, सुरेश कुमार मंडलीय अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर, सुनील कुमार सिंह एआरओ एवम सौरभ साहनी एसीपीए क्वालिटी एश्योरेंस आदि लोगो ने सहयोग के लिए प्रतिभाग किया।