सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशनDMRC News: दिल्ली की ब्लू लाइन पर स्थित सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से एक महिला अचानक नीचे सड़क की ओर जा गिरी। इस दुखद घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। पुलिस की तत्परता से उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। अभी तक यह रहस्य बना हुआ है कि क्या महिला ने स्वयं छलांग लगाई, अनजाने में उसका पैर फिसल गया, या फिर किसी ने उसे धक्का दिया।
पुलिस मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है और स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके। साथ ही, महिला के होश में आने और स्वास्थ्य में सुधार का इंतजार किया जा रहा है, ताकि उससे पूछताछ कर हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके। अस्पताल की ओर से अभी महिला की सेहत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, और सभी उसकी हालत पर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।