Report By-Vidya Prakash Bharti Mirzapur (UP)
यूपी के मिर्ज़ापुर में हीटर ब्लोअर रातभर बंद कमरे में जलने से कमरे में ऑक्सीजन और नमी भी कम हो जाती है। कमरे में एक बाल्टी पानी या गीले कपड़े टांग दें जिससे कमरे में नमी बनी रहे। इसके अलावा बंद कमरे में बोरसी या अंगीठी जलाकर कभी नहीं सोए। कमरे में कार्बन मोनो ऑक्साइड का स्तर बढ़ जाने से परेशानी बढ़ेगी। सांस फूलने दम घुटने की संभावना रहती है।
मेडिकल कॉलेज के डॉ पंकज कुमारपांडेय ने ठंड से बचने के लिए हीटर, ब्लोअर, अंगीठी का सुरक्षित प्रयोग करते हुए स्वस्थ्य रहने के बारे में जानकारी दी। कहा कि कमरे में वेंटिलेशन की सही व्यवस्था नहीं है, तो अंगीठी, हीटर और ब्लोअर जलाना खतरनाक हो सकता है।
उन्होंने कहा कि हीटर, ब्लोअर रातभर बंद कमरे में जलने से कमरे में ऑक्सीजन और नमी भी कम हो जाती है। कमरे में एक बाल्टी पानी या गीले कपड़े टांग दें, जिससे कमरे में नमी बनी रहे। इसके अलावा बंद कमरे में बोरसी या अंगीठी जलाकर कभी नहीं सोए। कमरे में कार्बन मोनो ऑक्साइड का स्तर बढ़ जाने से परेशानी बढ़ेगी। सांस फूलने, दम घुटने की संभावना रहती है। कभी तो मौत भी हो सकती है।