• Fri. Sep 19th, 2025

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डॉग लवर्स का हंगामा

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डॉग लवर्स का हंगामासुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डॉग लवर्स का हंगामा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्ट्रे डॉग्स (आवारा कुत्तों) को शेल्टर होम में शिफ्ट करने संबंधी आदेश पर डॉग लवर्स का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार को गौर सिटी गोल चक्कर पर बड़ी संख्या में डॉग लवर्स इकट्ठा हुए और कोर्ट के आदेश का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट से अपना फैसला वापस लेने की मांग की और कहा कि यह आदेश न केवल अमानवीय है बल्कि इन बेजुबान जानवरों के जीवन के लिए भी खतरा साबित होगा।

डॉग लवर्स का कहना है कि शेल्टर होम में कुत्तों की उचित देखभाल संभव नहीं है। वहां ना तो पर्याप्त जगह है और ना ही उनके खाने-पीने और सेहत की व्यवस्था। उनका आरोप है कि जिन शेल्टर होम्स का हवाला दिया जा रहा है, वे पहले से ही संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं और वहां स्ट्रे डॉग्स को डालना उनके साथ क्रूरता होगी। प्रदर्शनकारियों ने सवाल उठाया कि जब कई बार सरकारें और नगर निगम तक अपने शेल्टर होम्स को ठीक से नहीं चला पा रहे, तो आखिर वहां जानवरों की भलाई कैसे की जा सकती है।

प्रदर्शन के दौरान डॉग लवर्स ने गौर सिटी मॉल के सामने पैदल मार्च भी किया और हाथों में बैनर लेकर “सुप्रीम कोर्ट अपना आदेश वापस लो” जैसे नारे लगाए। उनका कहना है कि स्ट्रे डॉग्स को समाज से अलग करने के बजाय उनके लिए बेहतर वैक्सीनेशन, न्यूट्रलाइजेशन और खुले वातावरण में सुरक्षित जगह की व्यवस्था करनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने यह भी चेतावनी दी कि अगर आदेश वापस नहीं लिया गया तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *