• Sun. Jan 11th, 2026

नोएडा: नए साल से शुरू होगी डबल डेकर ई-बस सेवा

लंबे समय से सार्वजनिक बस सेवा से वंचित नोएडा-ग्रेटर नोएडा के निवासियों को नए साल 2026 में बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। परिवहन निगम जिले में डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस का संचालन शुरू करेगा। बस निगम को स्विच मोबिलिटी कंपनी की 66 सीटर डबल डेकर ई-बस मिल चुकी है और रूट निर्धारित होते ही इसके संचालन की शुरुआत होगी।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि जिले में तीनों प्राधिकरण क्षेत्र के लिए कुल 150 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी। वर्तमान में 50 बसों का टेंडर पूरा हो चुका है और भविष्य में 100 और बसों के लिए टेंडर किए जाएंगे। ये बसें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होंगी, जिससे शहर में प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *