• Tue. Mar 11th, 2025

UP-मुरादाबाद ड्राइंग के क्षेत्र में बच्चों को हुनरमंद बनाने का काम कर रहे चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के कला प्रभारी डॉ. नवनीत गोस्वामी

यूपी के मुरादाबाद महानगर के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के विद्यार्थी अब शिक्षा के साथ-साथ कला के क्षेत्र में भी अब लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं, इन विद्यार्थियों को ड्राइंग के क्षेत्र में हुनरमंद बनाने का काम कर रहे हैं। चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के कला संकाय के शिक्षक डॉ. नवनीत गोस्वामी के नेतृत्व में चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के विद्यार्थी अब तक कई ड्राइंग कंपटीशन में प्रतिभाग कर चुके हैं और इन कंपटीशन में जीत दर्ज कर अपने शहर मुरादाबाद और प्रदेश और देश का भी नाम रोशन कर चुके हैं।

वही सरकारी कार्यक्रमों में भी चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के विद्यार्थी कला प्रभारी डॉ.नवनीत गोस्वामी के नेतृत्व में अपनी सहभागिता दर्ज कराते रहें है और अपने चित्रों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम करते रहें हैं।ड्राइंग के क्षेत्र में बच्चों को हुनरमंद बनाने के साथ ही उन्हें कला के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की दिशा में कला प्रभारी डॉ.नवनीत गोस्वामी काम कर रहे हैं।
कला शिक्षक डॉ. नवनीत गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बच्चों का जो कोर्स है उससे अलग हटके कुछ उन्हें सिखाने का काम करते हैं,वह बच्चों को सिर्फ कोर्स तक सीमित नहीं रखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरे द्वारा प्रशिक्षित किए गए बच्चे स्टेट और नेशनल लेवल तक जाते हैं और जगह-जगह शहरों में जाकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं अपनी पेंटिंग का प्रदर्शन करते हैं, कई सरकारी कार्यक्रमों में भी हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता की गई है और अपनी पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता के संदेश दिए हैं।कई बच्चे तो अब प्रोफेशनल आर्टिस्ट के रूप में दिल्ली में काम कर रहे हैं कुछ मुंबई में काम कर रहे हैं,तो मुझे काफी खुशी होती है कि मेरे सिखाए हुए बच्चे मुझसे कहीं ज्यादा आगे निकल गए हैं, मैं तो कुछ भी नहीं हूं।लेकिन मैंने बच्चों को हमेशा कुछ ना कुछ नई तकनीक सिखाने की कोशिश की है, हर कलर में काम कराया है पेस्टल कलर में, ऑयल कलर में,वाटर कलर में और कुछ नेचुरल कलर से, जबकि ऑयल पेंटिंग एज ए सब्जेक्ट उनका नहीं है, मगर उसमें भी मैं उनको काम करा रहा हूँ, ताकि आगे जाकर यह बच्चे अपना ड्राइंग के क्षेत्र में करियर बना सके और उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत ना हो। जो कोर्स बीए, एमए में कराया जाता है ऑयल पेंटिंग का, वह मैं अभी से इन्हें करा कर तैयार करता हूं, ताकि आगे उन्हें कोई भी परेशानी ना हो। ड्राइंग के क्षेत्र में आगे काफी लंबा करियर है और बच्चे इस क्षेत्र में अपना करियर बना भी रहे हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *