• Thu. Jan 29th, 2026

नोएडा: मिशन शक्ति 5.0 के तहत “ड्राइविंग माइ ड्रीम” एवं पोषण चैपियंस कार्यक्रम सम्पन्न

मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय दनकौर, गौतमबुद्धनगर में आज “ड्राइविंग माइ ड्रीम पोषण चैपियंस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी संध्या सोनी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया गया।बैठक के दौरान ममता तिवारी, पूनम रावत एवं किरन भारती (मुख्य सेविका) तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए “ड्राइविंग माइ ड्रीम” की महत्ता बताई गई। इसमें यह संदेश दिया गया कि महिलाएँ भी आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाकर ड्राइविंग सीख सकती हैं और अपने सपनों को नई उड़ान दे सकती हैं। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ साधना, मोनिका, संगीता और अंजना ने इस पहल में विशेष रुचि दिखाते हुए अपने सपनों को साकार करने की इच्छा जताई।
कार्यक्रम के अगले चरण में “पोषण चैपियंस” विषय पर चर्चा की गई, जिसमें यह बताया गया कि ग्रामवासियों को सही पोषण की जानकारी देकर स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण कैसे संभव है। साथ ही, पुरुष सहभागिता के महत्व पर भी विचार साझा किए गए, ताकि परिवार और समाज में समान भागीदारी से बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकें।

इस प्रकार जागरूकता, आत्मनिर्भरता और पोषण सशक्तिकरण के संदेश के साथ यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )